Ling in hindi/लिंग: परिभाषा,अर्थ,भेद,पहचान और उदाहरण सहित वर्णन – Gender Hindi Vyakaran
लिंग: परिभाषा,अर्थ,भेद,पहचान और उदाहरण सहित वर्णन – Gender Hindi Vyakaran
लिंग की परिभाषा(Definition of Gender)
लिंग का तात्पर्य ऐसे प्रावधानों से जिसके द्वारा वक्ता के स्त्री, पुरूष तथा निर्जीव और सजीव अवस्था के अनुसार परिवर्तन होते है। विश्व में लगभग एक चौथाई भाषाओं किसी ना किसी प्रकार की ‘लिंग’ व्यवस्था है।
अर्थात “संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की नर या मादा जाति का बोध हो, उसे व्याकरण में ‘लिंग’ कहते है।
दूसरे शब्दों में-संज्ञा शब्दों के जिस रूप से उसके पुरुष या स्त्री जाति होने का पता चलता है, उसे लिंग कहते है।
सरल शब्दों में- शब्द की जाति को ‘लिंग’ कहते है।