Email:

info@deepadiary.com

Menu

” Ammaye sannaga” song Hindi translation from movie “Khushi” Singers:- Udit Narayan, Kavitha Krishnamurthy

0 Comments

SONG- Ammaye sannaga in Hindi
 Movie "Khushi"
Singers:- Udit Narayan, Kavitha Krishnamurthy
 
*अम्माये सन्नगा अरनव्वे नव्वगा
मति तप्पी कुर्राल्ले मंचाना पड्डारे ।।
**लडकी थोडा क्या हँसी, लडकें पागल होके बिस्तर पकड़ लिये।

*अब्बाये सूटिगा कन्नेत्ती चूडगा
आ वाडी चूपुलकू मंचैना मरिगेले
**लडका आँख उठाके सीधा देखने से उसका तेज नजर से बर्फ
 भी उबल जायेगी।

*आ नव्वुलू अ..अ  ई चूपुलू..ओ..ओ..
आ नव्वुलू ई चूपुलू कलिपेस्ते प्रेमेले
** वो हँसी और वो नजरें मिलाके  प्यार ही तो है।

अम्माये सन्नगा अरनव्वे नव्वगा
मति तप्पी कुर्राल्ले मंचाना पड्डारे

*प्रेमलु पुट्टे वेला पगलंता रेयेले
प्रेमलु पंडे वेला जगमंता जातरले
प्रेमे तोडुंटे पामैना ताडेले
प्रेमे वेंटुंटे रायैना परुपेले

**प्यार जब होता है, तब दिन, रात लगने लगता है।
प्यार जब सफल होता है, तब सारा दुनिया मेला लगता है।
प्यार जब साथ होता है, तब सांप भी रस्सी लगता है।
प्यार मे पत्थर भी गद्दा लगता है।

*नी ओंट्लो मुच्चेमटैना ना पालिटा पन्नीरे
नुव्विच्चे पच्चिमिरपैना ना नोटिकि नारिंजे
ई वयसुलो हो..हो..ई वरसलो..हो..हो..
ई वयसुलो ई वरसलो निप्पैना नीरेले

** तुम्हारी पसीना भी मेरे लिए अत्तर है।
तुम् से दिया हुआ मिर्ची भी मेरे लिए नारंगी है।
इस उम्र मे, ऐसी हालत मे आग भी पानी लगता है।

अम्माये सन्नगा अरनव्वे नव्वगा
मति तप्पी कुर्राल्ले मंचाना पड्डारे

*नेनोका पुस्तकमैते नी रूपे मुखचित्रम
नेनोका अक्षरमैते नुव्वेले दानर्धम
येगिरे नी पैटे कलिगिंचे संचलनम
ओलिके नी वलपे चेयिंचे तलस्नानम

** मै अगर एक किताब होता तो तुम उसका मुखचित्र हो।
मै अगर एक अक्षर होता तो तुम उसका अर्थ हो।
तुम्हारी उडता हुआ आंचल से मुझमें हलचल होता है।
तुम से दिखाई प्यार ने मुझे सर से पांव तक भिगोई।

*येंडल्लो नीरेंडल्लो नी चेलिमे चलिवेंद्रम
मंचुल्लो पोगमंचुल्लो नी तलपे रविकिरणम
पुलकिंतले हो..हो..मोलकेत्तगा हो..हो..
पुलकिंतले मोलकेत्तगा इदि वलपुला व्यवसायम

**तेरा स्नेह  तेज धूप मे ठंडा पानी जैसी है।
तुम्हारा खयाल ठंड मे सूरज की किरण की तरह है।
मधुर भावनाएं मन मे उग रहे है इस प्यार के क्षेत्र मे।  

अम्माये सन्नगा अरनव्वे नव्वगा
मति तप्पी कुर्राल्ले मंचाना पड्डारे
 अब्बाये सूटिगा कन्नेत्ती चूडगा
आ वाडी चूपुलकू मंचैना मरिगेले

आ नव्वुलू ई चूपुलू
आ नव्वुलू ई चूपुलू कलिपेस्ते प्रेमेले
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *