Email:

info@deepadiary.com

Menu

Uppena song Nee Kannu Neeli Samudram Lyric meaning in Hindi | Panja Vaisshnav Tej,Krithi Shetty |Vijay Sethupathi|DSP

0 Comments

Movie-  Uppena
song- Nee kannu Neeli samudram  
                ³ihMdI Anauvaad´
Singers- Javed Ali, SriKanth Chandra
Lyrics- Shreemani, Requeeb Alam
Uppena
song link-   https://youtu.be/mrqgz4_a4PU
³ naI kllau naIlaI samaud`ma ka ihMdI Anauvaad´
*इश्क शिफाया, इश्क शिफाया
इश्क परदे मे किसी की आंखों मे लबरेज है
इश्क शिफाया मेहबूब का साया
इश्क मलमल मे ये लिपटा हुआ तबरेज है
 
इश्क हैं पीर पायंबर 
अर्रे इश्क अली दम मस्त कलंदर
इश्क हैं पीर पायंबर 
अर्रे इश्क अली दम मस्त कलंदर
 
इश्क कभी खतरा है
अर्रे इश्क कभी हैं एक समंदर
इश्क कभी खतरा है
अर्रे इश्क कभी हैं एक समंदर

**प्यार तंदुरुस्त और ठीक रहने का दूसरा नाम है।
प्यार छिपके किसीके आंखो से छलक रहा है

प्यार एक शक्ति है और आशिक का साया है।
प्यार मलमल के कपडे़ में बँधा  हुआ चुनौती पूर्ण कार्य है।

प्यार एक रहस्यवादी पैगंबर है
और उसके लिये जान हाजिर।
प्यार कभी बूंद जैसी है तो कभी समुंदर जैसी।

 
*नी कन्नु नीलि समुद्रम
ना मनसेमो अंदुट्लो पडवा प्रयाणम ।।
नी नव्वु मुत्यालहारम
नन्नु तीरानिकि लागेटि दारम दारम ।।

 ** तुम्हारी आँखें नीली समुंदर है और
 मेरा मन उसमे तैरती हुई नाव है।
तुम्हारी हँसी मोतियों का हार है
 और मुझे किनारे खींचने वाला धागा है।

*नल्लनैना मुंगुरुले...मुंगुरुले
अल्लरेदो रेपायिले...रेपायिले
नुव्वु तप्पा नाकिंको लोकान्नि लेकुंडा कप्पायिले..

गल्लुमंटे नीगाजुले....नीगाजुले
जल्लुमंदि ना प्राणमे...ना प्राणमे
अल्लुकुंदि वानजल्लुला प्रेमे...

 ** तुम्हारी काली जुल्फें मुझमें शरारत भावनाएं  जगा दी है
 और तुझे मेरी जिंदगी बना दी है।
तुम्हारी चूड़ियों की खनक सुनकर मेरे दिल मे हलचल होती है।
 बारिश की धाराओं सा तेरा प्यार मुझे अपने में लपेट लिया।

*नी कन्नु नीलि समुद्रम
ना मनसेमो अंदुट्लो पडवा प्रयाणम ।।
नी नव्वु मुत्यालहारम
नन्नु तीरानिकि लागेटि दारम दारम ।।

**तुम्हारी आँखें नीली समुंदर है और
 मेरा मन उसमे तैरती हुई नाव है।
तुम्हारी हँसी मोतियों की हार है
 और मुझे किनारे खींचने वाला धागा है।

*चिन्नि इसकगूडु कट्टिना ...नी पेरु रासिपेट्टिना
दान्नि चेरिपेटि केरटालु पुट्टलेदु तेलुसा..
आ गोरुवंका पक्कना रामचिलुका एंतचक्कना
अंतकंटे चक्कनंटा नुव्वुंटे ना पक्कना

** रेत से समुंदर किनारे छोटा सा घर बनाया
 और उसके ऊपर तेरा नाम लिखा है।
तुझे मालुम है उसे मिटाने वाली लहरें
 अब तक पैदा नहीं  हुई।
वो तोता और मैना साथ साथ कितने अच्छे लग रहे हैं।
 अगर तुम मेरे बगल मे हो तो वो भी अच्छा लगेगा।

*अप्पु अडिगाने ..कोत्तकोत्ता माटलनी
तप्पुकुन्नाये ..भूमि पैना भाषलन्नी
चेप्पले म..न्ना ..ये..अक्षराल्लो प्रेमनी

** नये नये शब्दों को उधार लाया हूँ।
 धरती के सारी भाषाएँ हार मान गईं हैं , 
कहती हैं कि तुम्हारे प्यार को शब्दों में बयान नहीं कर पायेंगी।

*नी कन्नु नीलि समुद्रम
ना मनसेमो अंदुट्लो पडवा प्रयाणम ।।
नी नव्वु मुत्यालहारम
नन्नु तीरानिकि लागेटि दारम दारम ।।
ओ...ओ..ओ..ओ..अ..आ..अ..आ..

** तुम्हारी आंख नीला समुंदर है 
और मेरा मन उसमे तैरती हुई नाव है।
तुम्हारी हँसी मोतियों की हार है 
और मुझे किनारे खींचने वाला धागा है।

*नी अंदमिंता उप्पेना...नन्नु मुंचिनादि चप्पुना
एंता मुंचेसिना तेले बंतिनि नेनेनना
चुट्टु एंता चप्पुडोच्चिना...नी सव्वडेदो चेप्पना
एंता दाचेसिना निन्नु जल्लडेसि पट्टना

**तुम्हारी खूबसूरती एक बडी लहर की तरह है
और वो मुझे झट से डूबो दिया,
यह जानकर कि मै गेंद की तरह ऊपर उठ जाऊंगा नहीं डूबूँगा।
 मेरे चारों ओर कितने तरह के आवाजें आने से भी 
तेरी आहट मै पहचान लूंगा और तुम कही भी छिप जाओ
 मै तुम्हें ढूंढ निकालूँगा।

* नी ऊहले ऊपिरैना पिच्चोडिनि
नी ऊपिरे प्राणमैना पिल्लाडिनि
नी प्रे..मा.. वललो चिक्कुकुन्ना चेपनी...

**तुम्हारे खयालों को अपनी सांसें बनाने वाला पागल हूँ।
तुम्हारे सांसों से  अपनी  जिदंगी चलाने वाला आशिक हूँ।
तुम्हारी प्यार की जाल में पकड़ाया  हुआ मछली हूँ।

 *इश्क हैं पीर पायंबर 
अर्रे इश्क अली दम मस्त कलंदर ।।

इश्क कभी खतरा है
और इश्क कभी है एक समंदर ।।

**प्यार एक रहस्यवादी पैगंबर है
और उसके लिये जान हाजिर।
प्यार कभी बूंद जैसी है तो कभी समुंदर जैसी है।

*इश्क शिफाया, इश्क शिफाया
इश्क परदे मे किसी की आंखों मे लबरेज है
इश्क शिफाया मेहबूब का साया
इश्क मलमल मे ये लिपटा हुआ तबरेज है 

**प्यार तंदुरुस्त और ठीक रहने का दूसरा नाम है।
प्यार छिपके किसीके आंखो से छलक रहा है

प्यार एक शक्ति है और आशिक का साया है।
प्यार मलमल के कपडे़ में बँधा  हुआ चुनौती पूर्ण कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *