Email:

info@deepadiary.com

Menu

Vachindamma Song lyric || Translation in Hindi || Geetha Govinda|| Sid SriRam

0 Comments

 
Song: Vachindamma ³ihMdI Anauvaad´
Singer: Sid Sriram
Lyrics: Sri Mani
Music: Gopi Sunder
Starring : Vijay Devarakonda, Rashmika Mandanna
Movie : Geetha Govindam (2018)
Music-Label : Aditya Music
Vachindamma Song Lyrics - Geetha Govindam |Vijay Devarakonda |Rashmika |Gopi Sunder - OnlyMovieLyrics
song link-  https://youtu.be/xVcoYF–0mM
³ihMdI Anauvaad´
तेल्लातेल्ला वारे वेलुगुरेखला
पच्चापच्चा पच्चिमट्टि बोम्मला
अल्लिबिल्लि वेन्ना पालानुरगला
अच्चातेलुगु इंटिपूलाकोम्मला
Hindi translation:- 
**सुबह की पहली किरण saI,
गीली मिठ्ठी की गुडिया सी,
दूध के ऊपर जमी ताजी मलाई सी,
तेलुगु घरों में लगी फूलों की  झाड़ियों सी।

*देवदेवुडे पंपगा 
इला देवते मा इंटाअडुगे पेट्टेनंटा
ब्रह्मा कल्ललो कांतुले
मा अम्मला मा कोसम मल्ली लालि पाडेनंटा
Hindi translation:-
**भगवान के द्वारा  भेजा हुआ देवता बनके
 हमारे घर में कदम रखा।
 ब्रह्मा के आंखो की चमक  सी.
 माँ का रूप धारण करके हमें लोरी सुनाई।

*वच्चिंदम्मा वच्चिंदम्मा एडो ऋतुवै बोम्मा
हारति पल्लेम हाइगा नव्वे वदिनम्मा
वच्चिंदम्मा वच्चिंदम्मा निंगिलो चुक्कलो रेम्मा
नट्टिंट्लोना नेलवंका इका नुव्वम्मा।।तेल्ला।।
Hindi translation
**आयी है आयी है एक खास सातवां ऋतु बनके
आरती की थाली जैसे स्वागत करने वाली भाभी
आयी है आयी है गगन की तारा जैसी ये नारी
आंगन मे खिला हुआ चाँद हो तुम.

*सांप्रदायनी शुद्धपद्मिनी प्रेमश्रावणी शर्वाणी
सांप्रदायनी शुद्धपद्मिनी प्रेमश्रावणी शर्वाणी
Hindi translation
** तुम एक संस्कारी, शुद्ध आत्मा वाली,
प्यारी देवता हो।

*एदचप्पुडु कदिले मेडलो तालवना
प्रतिनिमुषम आयुवुने पेंचेयना
कुनुकप्पुडु कुदिरे नी कन्नुललोना 
कललन्नी काटुकनै चदिवेयना
Hindi translation
**तुम्हारे धड़कन के अनुसार हिलने वाला
 मंगलसूत्र बनूँ और
हरपल तुम्हारी आयु को बढ़ाऊं
सोते वक्त तुम्हारी आँख देखने वाले
 सपनों को काजल बनके मै पढूं.

*चिन्नि नव्वु चाले नंगनाचि कूना
मुल्लोकालु मिंगे मूतिमुडुपु दाना
इंद्रधनसु दाचि रेंडु कल्ललोना
निद्रा चेरीपेस्तानवे अर्धरातिरैना
Hindi translation
**एक छोटी सी हँसी काफी है
 ओ मासूम दिखने वाली लडकी ,
तुम तो तीनों लोक हड़प सकती हो
आधी रात को अपने दोनों आंखों
 में छिपी हुई इंद्रधनुष से
 मेरी नींद हराम करती हो।

*ए राकासि रासो नीदि
 ए घडियल्लो पुट्टावे अइना
Hindi translation
** kaOna सी राक्षस घडी मे तुम जन्म लिए हो ।

*वच्चिंदम्मा वच्चिंदम्मा एडो ऋतुवै बोम्मा
ना ऊहल्लो ऊरेगिंदी नुव्वम्मा
वच्चिंदम्मा वच्चिंदम्मा निंगिलो चुक्कलो रेम्मा
ना ब्रह्मचर्यम बाकी चेरिपेसिंदम्मा
Hindi translation
**आयी है आयी है एक खास सातवां ऋतु बनके
मेरे खयालों मे जुलूस निकाल के घूमते हो
आयी है आयी है गगन की तारा जैसी ये नारी
मेरा बाकी रही ब्रह्मचर्य का छुट्टी कर दी

*एकांतालन्नी एकांतम लेका 
एकरुवे पेट्टाये एकंगा
संतोषालन्नी सेलवन्नदि लेका 
मनतोने कोलुवय्ये मोत्तंगा
Hindi translation
** एकांत को एकांत नहीं मिला करते
खुशियों को छुट्टी नहीं मिला तो
वह हमारे साथ रह गए

*स्वागतालु लेनि ओंट्लो उंडलेका
विरहम कनुमरुगय्ये मनतो वेगलेका
कष्टम नष्टम माने सोंतवाल्लु राका
कन्नीरोंटराये निलुवा नीडा लेका
Hindi translation
 **विरह चला गया क्योंकि उनको 
   हमारे बदन मे स्वागत नहीं मिला
   अपनापन नहीं तो मुश्किलें भी दूर हो गईं
   रहने की जगह नहीं मिली तो
  आंसू भी अकेले पड़ गये।

*एंतद्रुष्टम नादेनंटू पगा पट्टिंदे
 ना पै जगमंता
Hindi translation
** मेरी किस्मत से सारा संसार मुझसे जल रहा है।

*नच्चिंदम्मा नच्चिंदम्मा  नच्चिंदम्मा जन्मा
नीलो सगमै बतिके भाग्यम नादम्मा
मेच्चिंदम्मा मेच्चिंदम्मा नुदुटुना कुंकुमा बोम्मा
ओ वेय्येल्लायुष्षु अंटू दीविंचंडम्मा
Hindi translation
**मुझे मेरा जन्म अच्छा लगता है 
क्योंकि तुम मेंआधा बनकर जीने की भाग्य पाया हूँ।
माथे पर बिंदी लगा कर तुमने मुझे अपनाया
हजार साल जी सकूं। मुझे आशीर्वाद दो।

*तेल्लातेल्ला वारे वेलुगुरेखला
पच्चापच्चा पच्चिमट्टि बोम्मला
अल्लिबिल्लि वेन्ना पालानुरगला
अच्चातेलुगु इंटिपूलाकोम्मला
Hindi translation
**सुबह की पहली किरण saI,
 गीली मिठ्ठी की गुडिया सी, 
 दूध के ऊपर जमी ताजी मलाई सी,
 तेलुगु घरों में लगी फूलों की झाड़ियों सी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *